उद्योग निरीक्षक पेपर उत्तर कुंजी
*उद्योग निरीक्षक भर्ती 2018*
*उत्तरकुंजी*
Q.1 1956 में राज्य पुनर्गठन के बाद किस समिति की सिफारिश पर राजस्थान लोक सेवा आयोग को अजमेर स्थानांतरित किया गया?
उत्तर- सत्यनारायण राव समिति
Q2.सरपंच एवं उपसरपंच की अनुपस्थिति में ग्राम सभा की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है
उत्तर- ग्राम सभा द्वारा बहुमत उद्देश्य के लिए निर्वाचित व्यक्ति
Q3. राजस्थान सूचना आयोग के सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा समिति की सिफारिश पर की जाती है जिसका सदस्य नहीं होता है
उत्तर-उच्च न्यायालय का न्यायधीश
Q4.निम्न में से राज्य सूचना आयोग राजस्थान के संदर्भ में कौन सा कथन सही है
उत्तर-सिर्फ 1 व 2(यह एक सांविधिक संस्था है/यह स्वयतशशी निकाय है)
Q5.ईवीएम मशीन में नोटा बटन का उपयोग पहली बार कौन से विधानसभा चुनाव में किया गया था
उतर-14 विधानसभा चुनाव 2013
Q6.पंचायती राज संस्थाओं में चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता तय करने वाला पहला राज्य कौन सा है
उत्तर-राजस्थान
Q.7 HPCL राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड कहां स्थित है उत्तर-बाड़मेर
Q8.राज्य के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री कौन थे
उतर-टीकाराम पालीवाल
Q9.निम्न में से कौन सा संविधान संशोधन राजस्थान में मंत्रिपरिषद के आकार को परिसीमित करता है
उतर-91वां संविधान संशोधन
Q10. जयपुर मेट्रो की शुरुआत कब हुई
उत्तर-2015
'मानगढ़ धाम' राजस्थान का 'जलियांवाला बाग' नाम से प्रसिद्ध है कहां स्थित है
उत्त- बांसवाड़ा
12.राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग का गठन किस वर्ष में हुआ था
उतर- 1994
13.1 नवंबर 1956 से पहले राजस्थान राज्य का अध्यक्ष क्या कहलाता था
उत्त-राज प्रमुख
14.निम्न में से राजस्थान राज्य के किस मुख्यमंत्री का कार्यकाल सबसे कम अवधि का रहा?
उतर- श्री हीरालाल देवपुरा
15.राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है
उत्तर-6 वर्ष अथवा 62 वर्ष की आयु दोनों में पहले जो भी समाप्त हो
16.निम्न में से किसे बजट के गैर राजस्व प्राप्तियों के अंतर्गत शामिल नहीं किया जाता है
उतर-सामाजिक सेवाओं से प्राप्तियां
17. 2011-12 की स्थिर आधारभूत कीमतों पर राजस्थान की सकल राज्य मूल्यवर्धित में सेवा क्षेत्र का योगदान 2017-18 में क्या था
उतर-45.07 %
18. 2016-17 में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम इकाइयों की संख्या थी
उतर- 5.53 लाख
19. राज्य अर्थव्यवस्था के अंतर्गत बिना दोहरी गणना किए हुए एक निश्चित अवधि में उत्पादित समस्त वस्तुओं एवं सेवाओं के मौद्रिक मूल्य को कहते हैं
उतर-सकल राज्य घरेलू उत्पाद
20. 2015-16 में राजस्थान में भूतों का औसत आकार था
उतर- 2.73 हेक्टेयर
21.राजस्थान में स्मार्ट विलेज स्कीम के अंतर्गत स्मार्ट विलेज विकसित करने के लिए कितने गांव चयनित किए जा चुके हैं उतर-3275
22.राजस्थान के किस शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 पुरस्कारों के अंतर्गत 10लाख से अधिक जनसंख्या के वर्ग में नागरिकों के फीडबैक में भारत का सर्वश्रेष्ठ शहर घोषित किया गया
उतर-कोटा
23.राजस्थान सरकार के किस विभाग में सार्वजनिक निजी सहभागिता परियोजना में राज्य सरकार के प्रयासों के साथ समन्वय के लिए नोडल एजेंसी के रूप में सार्वजनिक निजी सेल का गठन किया गया है
उतर- आयोजना विभाग
24.जयपुर स्ट्रीट लाइट सिस्टम परियोजना के अंतर्गत जयपुर में दिसंबर 2017 तक कितनी Led लाइट्स इंस्टॉल कर दी गई थी
उतर- 26626
25.राजस्थान में शिशु एवं मातृ मृत्यु दर कम करने एवं गर्भवती महिलाओं को निशुल्क स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए कौनसी योजना प्रारंभ की गई है
उतर- राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना
26.मानव नेत्र में किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनता है
उतर-
दृष्टिपटल पर
27.एक इलेक्ट्रॉन का आवेश होता है
उतर-(-1.6×10 की घात 19 कुलाम)
28. चुंबकीय फ्लक्स की इकाई है उतर-वेबर
29.समतल दर्पण के प्रतिबिंब के लिए निम्न में से कौन सा सही नहीं है
उतर- प्रतिबिंब हमेशा वास्तविक होता है
30.जब एक वस्तु एक अवतल दर्पण से अनंत दूरी पर है तो उससे बनने वाले प्रतिबिंब की स्थिति होगी
उतर-दर्पण की फोकस पर
31.प्रकाश का उसके घटक रंगों में विभाजन को कहते हैं
उतर-विक्षेपण
32.एक चालक का प्रतिरोध निर्भर करता है कि
उतर-दिए गए सभी विकल्प पर
33. एक इंद्रधनुष में निचले किनारे से ऊपरी किनारे तक रंगों का क्रम होता है
उतर-ROYGBIV
34.विद्युत मोटर निम्न सिद्धांत पर कार्य करती है
उतर-विद्युत चुंबकीय प्रेरण
35. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आभासी प्रतिबिंब बना सकता है जो हमेशा वस्तु से छोटा होता है
उतर-अवतल लेंस
36.निम्न में से कौन सा रेडियोधर्मी तत्व ह्दय पेशमेकर बनाने में उपयोग में आता है
उतर- यूरेनियम
37.SO2 का विरंजन गुण किस वजह से होता है
उतर- अपचयन क्षमता
38. प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है
उतर-आइसोप्रीन
39.निम्नलिखित में से कौन सी धातु ऑक्साइड उभयधर्मी प्रकृति की है
उतर-एल्युमीनियम
40. पुराने चित्रों का संरक्षण किस आक्सीकारक के द्वारा किया जा सकता है
उतर-H2O2
41.एक बंद निकाय में भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन के समय कौन सा गुण अपरिवर्तित रहता है
उतर- द्रव्यमान
42. निम्न में से कौन सी धातु अधिकतम बाहुल्यता से मिलती है
उतर-Al
43.क्रॉमवेल क्लोराइड में क्रोमियम के ऑक्सीकरण अंक का मान क्या है
उतर-(+2/+6)
44. संरचनात्मक जीव निम्नीकरण अपमार्जक है
उतर-सामान्य एल्किल श्रंखला
45. निम्न में से अपरूपता नहीं पाई जाती है
उतर-लेड
46.(893+786)2-(893-786)2/(893+786)
उतर-4
47.वर्ष 2015 तथा वर्ष 2016 में गेहूं के उत्पादन का अनुपात क्या है
उतर-3:4
48. चक्रवर्ती ब्याज की किसी दर से ₹12000 की राशि 5 वर्ष में दोगुनी हो जाती है 20 वर्ष में यह राशि हो जाएगी
उतर-192000
49.एक दिन टॉम घर से निकलता है और दक्षिण में 50 मीटर चलता है दांये मुड़ता है और 25 मीटर चलता है फिर दाएं मुड़ता है और 50 मीटर चलता है और बाए मुड़कर 50 मीटर चलता है सीधे अपने घर पहुंचने के लिए उसे कितनी मीटर चलना पड़ेगा
उत्तर-75
50.उस एक अक्षर को छांटिए जिस को हटाने के बाद निम्न शब्दों से नए शब्द बन सकते हैं
MINK, WARM, LAMP, TEAM
उतर-M
51.एक व्यक्ति ₹3 के 4 सेब खरीदा है तथा ₹4 के 5 सेब बेचता है लाभ हानि प्रतिशत है
उतर लाभ6 2/3%
52. Aकिसी काम को पूर्ण करने के लिए B से आधा समय लेता है C उसी काम को उतने समय में पूर्ण करता है जितने समय में A तथा B दोनों मिलकर पूर्ण करते हैं यदि तीनों मिलकर उस काम को 7 दिनों में पूर्ण करते हैं तो C अकेला उसी काम को कितने दिनों में पूर्ण करेगा
उत्तर- 14 दिन
53.एक निश्चित कूट में "TAKE" को '#2$5' लिखा जाता है तथा "BEND" को '1%@4' लिखा जाता है उसी कूट में "BANK"कैसे लिखा जाएगा
उतर-12@$
54. प्राकृत संख्या 43836 में तीन के स्थानीय मानों का योग है
उतर-3030
55. यद्यपि राज्य केवल 3.2 लाख टन आम की पैदावार करता है जो कि उच्च गुणवत्ता के होते हैं साथ ही आम अंगूर के बाद विश्व का दूसरा सबसे बड़ा अधिक उपयोग किया जाने वाला फल होने जा रहा है सरकार समुद्र के रास्ते इसके निर्यात की कोशिश कर रही है जो कि सस्ती है इस संबंध में गत वर्ष एक परीक्षण किया गया था जो सफल सिद्ध हुआ
निष्कर्ष :आम की गुणवत्ता इसके निर्यात में एक महत्वपूर्ण घटक है।
उतर- निष्कर्ष निसंदेह सत्य है
56. यदि a,b,c का माध्य M1 है तथा a2,b2,c2 का माध्य M2 होतो ab, bc, एवं ca का एक माध्यम है
उतर-3M12-M2/2
57.एक आदमी की आयु उसके पुत्र की आयु के वर्ग की दुगुनी है 8 वर्ष पश्चात उस आदमी की आयु उसके पुत्र की आयु के तिगुने से 4 वर्ष अधिक होगी आदमी की वर्तमान आयु है
उतर-32 वर्ष
58. P, Q, R, S, T तथा U एक गोल मेज के चारों ओर बैठे हैं P, T और U के बीच बैठा है T, S के सामने बैठा है और R, T के साथ वाली अगल-बगल कि किसी सीट पर नहीं बैठा है तो Q सामने कौन बैठा है
उतर-U
59.संख्या 2की घात रुट 3 है
उतर- एक अपरिमेय संख्या
60. निम्नलिखित आकृति में कितने वर्ग है
उत्तर 10
61.नोहर नहर परियोजना को निम्न में से किस स्रोत से जल मिलता है
उत्तर- सतलुज
62.राजस्थान राज्य में पानी लेखा परीक्षा का मुख्य उद्देश्य क्या है उत्तर -जल संबंध सरंचनाओं की प्रभावोत्पादकता रखरखाव और सुरक्षा
63.निम्न में से कौन सा क्षेत्र राजस्थान में Bshw प्रकार की जलवायु को कोपेन वर्गीकरण के अनुसार दर्शाता है
उत्तर -अरावली के पश्चिम का भाग
64.रोटू राजस्थान के------ जिले का आरक्षित वन क्षेत्र है
उत्तर -नागौर
65.आगूचा गुलाबपुरा खनन क्षेत्र निम्न में से खनिजों के किस जुड़े के लिए प्रसिद्ध है
उत्तर -Ag-Au
66.निम्नलिखित में से कौनसा राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान है
उत्तर -केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
67. निम्नलिखित राज्य की बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजनाओं में सबसे बड़ी परियोजना कौन सी है
उत्तर- भाखड़ा नांगल परियोजना
68. निम्नलिखित में से कौन सा पठार माउंट आबू पर्वत से 8 किलोमीटर दूर गुरु शिखर चोटी के नीचे स्थित है
उतर-उड़िया पठार
69.राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ चक्रवातों को कहते हैं
उत्तर मावट
70. राजस्थान का कल्पवृक्ष है
उत्तर -खेजड़ी
71.सेइ परियोजना का संबंध निम्न में से किस बांध से है
उत्तर -जवाई बांध
72-निम्न में से कौन सा एक मरुस्थलीकरण का कारण नही है
उत्तर- अम्लीय भूमि का प्रयोग करना
73.खो -दरीबा क्षेत्र----- के लिए प्रसिद्ध है
उत्तर -तांबे की खाने
74.नाथरा की पाल में किस धातु के भंडार है
उतर-लोहा
75.निम्न में से कौन सी प्रजाति भेड़ की नहीं है
उत्तर- नाचना
76.वह अभिक्रिया जिससे उपयोगी जीन की कई प्रति कृतियों का संश्लेषण पात्र विधि द्वारा किया जाता है कहलाती है उत्तर-RAPD
77.निम्न में से कौन मनुष्य मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग है
उत्तर -प्रममस्तिक
78.किस पारिस्थितिकी तंत्र का अधिकतम है
उत्तर- घास भूमि
79.अग्रोस जेल का पृथक्करण के पश्चात DNA के टुकड़ों को किसकी सहायता से देखा जा सकता है
उत्तर -इथियम ब्रोमाइड
80.एक आनुवंशिक विकार जिसमें रक्त सामान्य नहीं जमता है
उत्तर -हिमोफिलिया
81.उत्सर्जी तन्त्र के आधार पर मानव प्रजाति है
उत्तर -यूरिक अम्ल एवं यूरिया उत्सर्जित दोनों
82.किस रक्त समूह को सर्वव्यापी दाता कहा जाता है
उत्तर-'O'
83. निम्न में से कौन सा हार्मोन प्रकार एक के मधुमेह में पर्याप्त मात्रा में बनता है
उत्तर -Aएवं B दोनों (इन्सुलिन, गलुकागोंन
84.नवजात शिशु को जन्म के समय कितने समय पश्चात डीपीटी का टीका लगाया जाता है
उत्तर- 6 सप्ताह
85.निम्नलिखित में से कौन सा अंग पाचक रस नहीं बनाता है उत्तर -मूत्राशय
86.कुदरत सिंह को राजस्थान की किस हस्तकला में योगदान के लिए पदम श्री पुरस्कार से अलंकृत किया गया
उत्तर -मीनाकारी
87.राजस्थान के किस लोक देवता के माता पिता का नाम हनसा देवी और लोहट जी था
उत्तर -जांभोजी
88. अंजुमन खादिमुल इस्लाम की स्थापना निम्न में से किस रियासत में हुई थी
उत्तर- अलवर
89.अतार्किन- का -दरवाजा राजस्थान के निम्न में से किस जिले में स्थित है
उत्तर- नागौर
90.रावणहत्था को निम्न में से किससे बनाया जाता है
उत्तर- नारियल
रावणहत्था वाद्ययंत्र पर होने वाले शानदार नृत्य को देखे
चैनल को सब्सक्राइब करे
5699416336923930
91.दीपदान परंपरा का संबंध पवित्र शहर से है
उत्तर -पुष्कर
92.भारत की आजादी के समय राजपूताना की देशी रियासतों की संख्या कितनी थी
उत्तर 19
93.1883 में गोविंद गिरी ने मेवाड़ डूंगरपुर गुजरात और मालवा के बीज और गरासिया जाति के लोगों को संगठित करने के लिए किस सभा की स्थापना की
उत्तर -सम्पसभा
94. वंश भास्कर को किस प्रसिद्ध लेखक द्वारा लिखा गया है
उत्तर -सूर्यमल मिश्रण
95.निम्न में से कौन-सा आर्यसमाजी विचारधारा का संपोषक नहीं था
उत्तर -राजपूताना गजट
96. राजस्थानी लोकगीतों में गाए जाने वाला नेतल का भर्तार किस लोकदेवता के संदर्भ में है
उतर- रामदेव जी
97. विमला व लूना बसंती मंदिर निम्न में से किस स्थान पर बनाए गए हैं
उत्तर- देलवाड़ा
98.कान्हड़देव प्रबंध का लेखक कौन है
उत्तर -पद्मनाभ
99.वीर विनोद के अनुसार हल्दीघाटी युद्ध में मुगल सेना की संख्या कितनी थी
उत्तर- 80000
100. पिछवाई पेंटिंग का संबंध निम्न में से किससे है
उत्तर -नाथद्वारा
*उत्तरकुंजी*
नोट-परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नही है
पढ़ाई से थोड़ा रिलैक्स होने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल का शानदार राजस्थानी गीत सुने
चैनल सब्सक्राइब भी करे
उत्तर- सत्यनारायण राव समिति
Q2.सरपंच एवं उपसरपंच की अनुपस्थिति में ग्राम सभा की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है
उत्तर- ग्राम सभा द्वारा बहुमत उद्देश्य के लिए निर्वाचित व्यक्ति
Q3. राजस्थान सूचना आयोग के सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा समिति की सिफारिश पर की जाती है जिसका सदस्य नहीं होता है
उत्तर-उच्च न्यायालय का न्यायधीश
Q4.निम्न में से राज्य सूचना आयोग राजस्थान के संदर्भ में कौन सा कथन सही है
उत्तर-सिर्फ 1 व 2(यह एक सांविधिक संस्था है/यह स्वयतशशी निकाय है)
Q5.ईवीएम मशीन में नोटा बटन का उपयोग पहली बार कौन से विधानसभा चुनाव में किया गया था
उतर-14 विधानसभा चुनाव 2013
Q6.पंचायती राज संस्थाओं में चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता तय करने वाला पहला राज्य कौन सा है
उत्तर-राजस्थान
Q.7 HPCL राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड कहां स्थित है उत्तर-बाड़मेर
Q8.राज्य के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री कौन थे
उतर-टीकाराम पालीवाल
Q9.निम्न में से कौन सा संविधान संशोधन राजस्थान में मंत्रिपरिषद के आकार को परिसीमित करता है
उतर-91वां संविधान संशोधन
Q10. जयपुर मेट्रो की शुरुआत कब हुई
उत्तर-2015
'मानगढ़ धाम' राजस्थान का 'जलियांवाला बाग' नाम से प्रसिद्ध है कहां स्थित है
उत्त- बांसवाड़ा
12.राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग का गठन किस वर्ष में हुआ था
उतर- 1994
13.1 नवंबर 1956 से पहले राजस्थान राज्य का अध्यक्ष क्या कहलाता था
उत्त-राज प्रमुख
14.निम्न में से राजस्थान राज्य के किस मुख्यमंत्री का कार्यकाल सबसे कम अवधि का रहा?
उतर- श्री हीरालाल देवपुरा
15.राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है
उत्तर-6 वर्ष अथवा 62 वर्ष की आयु दोनों में पहले जो भी समाप्त हो
16.निम्न में से किसे बजट के गैर राजस्व प्राप्तियों के अंतर्गत शामिल नहीं किया जाता है
उतर-सामाजिक सेवाओं से प्राप्तियां
17. 2011-12 की स्थिर आधारभूत कीमतों पर राजस्थान की सकल राज्य मूल्यवर्धित में सेवा क्षेत्र का योगदान 2017-18 में क्या था
उतर-45.07 %
18. 2016-17 में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम इकाइयों की संख्या थी
उतर- 5.53 लाख
19. राज्य अर्थव्यवस्था के अंतर्गत बिना दोहरी गणना किए हुए एक निश्चित अवधि में उत्पादित समस्त वस्तुओं एवं सेवाओं के मौद्रिक मूल्य को कहते हैं
उतर-सकल राज्य घरेलू उत्पाद
20. 2015-16 में राजस्थान में भूतों का औसत आकार था
उतर- 2.73 हेक्टेयर
21.राजस्थान में स्मार्ट विलेज स्कीम के अंतर्गत स्मार्ट विलेज विकसित करने के लिए कितने गांव चयनित किए जा चुके हैं उतर-3275
22.राजस्थान के किस शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 पुरस्कारों के अंतर्गत 10लाख से अधिक जनसंख्या के वर्ग में नागरिकों के फीडबैक में भारत का सर्वश्रेष्ठ शहर घोषित किया गया
उतर-कोटा
23.राजस्थान सरकार के किस विभाग में सार्वजनिक निजी सहभागिता परियोजना में राज्य सरकार के प्रयासों के साथ समन्वय के लिए नोडल एजेंसी के रूप में सार्वजनिक निजी सेल का गठन किया गया है
उतर- आयोजना विभाग
24.जयपुर स्ट्रीट लाइट सिस्टम परियोजना के अंतर्गत जयपुर में दिसंबर 2017 तक कितनी Led लाइट्स इंस्टॉल कर दी गई थी
उतर- 26626
25.राजस्थान में शिशु एवं मातृ मृत्यु दर कम करने एवं गर्भवती महिलाओं को निशुल्क स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए कौनसी योजना प्रारंभ की गई है
उतर- राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना
26.मानव नेत्र में किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनता है
उतर-
दृष्टिपटल पर
27.एक इलेक्ट्रॉन का आवेश होता है
उतर-(-1.6×10 की घात 19 कुलाम)
28. चुंबकीय फ्लक्स की इकाई है उतर-वेबर
29.समतल दर्पण के प्रतिबिंब के लिए निम्न में से कौन सा सही नहीं है
उतर- प्रतिबिंब हमेशा वास्तविक होता है
30.जब एक वस्तु एक अवतल दर्पण से अनंत दूरी पर है तो उससे बनने वाले प्रतिबिंब की स्थिति होगी
उतर-दर्पण की फोकस पर
31.प्रकाश का उसके घटक रंगों में विभाजन को कहते हैं
उतर-विक्षेपण
32.एक चालक का प्रतिरोध निर्भर करता है कि
उतर-दिए गए सभी विकल्प पर
33. एक इंद्रधनुष में निचले किनारे से ऊपरी किनारे तक रंगों का क्रम होता है
उतर-ROYGBIV
34.विद्युत मोटर निम्न सिद्धांत पर कार्य करती है
उतर-विद्युत चुंबकीय प्रेरण
35. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आभासी प्रतिबिंब बना सकता है जो हमेशा वस्तु से छोटा होता है
उतर-अवतल लेंस
36.निम्न में से कौन सा रेडियोधर्मी तत्व ह्दय पेशमेकर बनाने में उपयोग में आता है
उतर- यूरेनियम
37.SO2 का विरंजन गुण किस वजह से होता है
उतर- अपचयन क्षमता
38. प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है
उतर-आइसोप्रीन
39.निम्नलिखित में से कौन सी धातु ऑक्साइड उभयधर्मी प्रकृति की है
उतर-एल्युमीनियम
40. पुराने चित्रों का संरक्षण किस आक्सीकारक के द्वारा किया जा सकता है
उतर-H2O2
41.एक बंद निकाय में भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन के समय कौन सा गुण अपरिवर्तित रहता है
उतर- द्रव्यमान
42. निम्न में से कौन सी धातु अधिकतम बाहुल्यता से मिलती है
उतर-Al
43.क्रॉमवेल क्लोराइड में क्रोमियम के ऑक्सीकरण अंक का मान क्या है
उतर-(+2/+6)
44. संरचनात्मक जीव निम्नीकरण अपमार्जक है
उतर-सामान्य एल्किल श्रंखला
45. निम्न में से अपरूपता नहीं पाई जाती है
उतर-लेड
46.(893+786)2-(893-786)2/(893+786)
उतर-4
47.वर्ष 2015 तथा वर्ष 2016 में गेहूं के उत्पादन का अनुपात क्या है
उतर-3:4
48. चक्रवर्ती ब्याज की किसी दर से ₹12000 की राशि 5 वर्ष में दोगुनी हो जाती है 20 वर्ष में यह राशि हो जाएगी
उतर-192000
49.एक दिन टॉम घर से निकलता है और दक्षिण में 50 मीटर चलता है दांये मुड़ता है और 25 मीटर चलता है फिर दाएं मुड़ता है और 50 मीटर चलता है और बाए मुड़कर 50 मीटर चलता है सीधे अपने घर पहुंचने के लिए उसे कितनी मीटर चलना पड़ेगा
उत्तर-75
50.उस एक अक्षर को छांटिए जिस को हटाने के बाद निम्न शब्दों से नए शब्द बन सकते हैं
MINK, WARM, LAMP, TEAM
उतर-M
51.एक व्यक्ति ₹3 के 4 सेब खरीदा है तथा ₹4 के 5 सेब बेचता है लाभ हानि प्रतिशत है
उतर लाभ6 2/3%
52. Aकिसी काम को पूर्ण करने के लिए B से आधा समय लेता है C उसी काम को उतने समय में पूर्ण करता है जितने समय में A तथा B दोनों मिलकर पूर्ण करते हैं यदि तीनों मिलकर उस काम को 7 दिनों में पूर्ण करते हैं तो C अकेला उसी काम को कितने दिनों में पूर्ण करेगा
उत्तर- 14 दिन
53.एक निश्चित कूट में "TAKE" को '#2$5' लिखा जाता है तथा "BEND" को '1%@4' लिखा जाता है उसी कूट में "BANK"कैसे लिखा जाएगा
उतर-12@$
54. प्राकृत संख्या 43836 में तीन के स्थानीय मानों का योग है
उतर-3030
55. यद्यपि राज्य केवल 3.2 लाख टन आम की पैदावार करता है जो कि उच्च गुणवत्ता के होते हैं साथ ही आम अंगूर के बाद विश्व का दूसरा सबसे बड़ा अधिक उपयोग किया जाने वाला फल होने जा रहा है सरकार समुद्र के रास्ते इसके निर्यात की कोशिश कर रही है जो कि सस्ती है इस संबंध में गत वर्ष एक परीक्षण किया गया था जो सफल सिद्ध हुआ
निष्कर्ष :आम की गुणवत्ता इसके निर्यात में एक महत्वपूर्ण घटक है।
उतर- निष्कर्ष निसंदेह सत्य है
56. यदि a,b,c का माध्य M1 है तथा a2,b2,c2 का माध्य M2 होतो ab, bc, एवं ca का एक माध्यम है
उतर-3M12-M2/2
57.एक आदमी की आयु उसके पुत्र की आयु के वर्ग की दुगुनी है 8 वर्ष पश्चात उस आदमी की आयु उसके पुत्र की आयु के तिगुने से 4 वर्ष अधिक होगी आदमी की वर्तमान आयु है
उतर-32 वर्ष
58. P, Q, R, S, T तथा U एक गोल मेज के चारों ओर बैठे हैं P, T और U के बीच बैठा है T, S के सामने बैठा है और R, T के साथ वाली अगल-बगल कि किसी सीट पर नहीं बैठा है तो Q सामने कौन बैठा है
उतर-U
59.संख्या 2की घात रुट 3 है
उतर- एक अपरिमेय संख्या
60. निम्नलिखित आकृति में कितने वर्ग है
उत्तर 10
61.नोहर नहर परियोजना को निम्न में से किस स्रोत से जल मिलता है
उत्तर- सतलुज
62.राजस्थान राज्य में पानी लेखा परीक्षा का मुख्य उद्देश्य क्या है उत्तर -जल संबंध सरंचनाओं की प्रभावोत्पादकता रखरखाव और सुरक्षा
63.निम्न में से कौन सा क्षेत्र राजस्थान में Bshw प्रकार की जलवायु को कोपेन वर्गीकरण के अनुसार दर्शाता है
उत्तर -अरावली के पश्चिम का भाग
64.रोटू राजस्थान के------ जिले का आरक्षित वन क्षेत्र है
उत्तर -नागौर
65.आगूचा गुलाबपुरा खनन क्षेत्र निम्न में से खनिजों के किस जुड़े के लिए प्रसिद्ध है
उत्तर -Ag-Au
66.निम्नलिखित में से कौनसा राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान है
उत्तर -केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
67. निम्नलिखित राज्य की बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजनाओं में सबसे बड़ी परियोजना कौन सी है
उत्तर- भाखड़ा नांगल परियोजना
68. निम्नलिखित में से कौन सा पठार माउंट आबू पर्वत से 8 किलोमीटर दूर गुरु शिखर चोटी के नीचे स्थित है
उतर-उड़िया पठार
69.राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ चक्रवातों को कहते हैं
उत्तर मावट
70. राजस्थान का कल्पवृक्ष है
उत्तर -खेजड़ी
71.सेइ परियोजना का संबंध निम्न में से किस बांध से है
उत्तर -जवाई बांध
72-निम्न में से कौन सा एक मरुस्थलीकरण का कारण नही है
उत्तर- अम्लीय भूमि का प्रयोग करना
73.खो -दरीबा क्षेत्र----- के लिए प्रसिद्ध है
उत्तर -तांबे की खाने
74.नाथरा की पाल में किस धातु के भंडार है
उतर-लोहा
75.निम्न में से कौन सी प्रजाति भेड़ की नहीं है
उत्तर- नाचना
76.वह अभिक्रिया जिससे उपयोगी जीन की कई प्रति कृतियों का संश्लेषण पात्र विधि द्वारा किया जाता है कहलाती है उत्तर-RAPD
77.निम्न में से कौन मनुष्य मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग है
उत्तर -प्रममस्तिक
78.किस पारिस्थितिकी तंत्र का अधिकतम है
उत्तर- घास भूमि
79.अग्रोस जेल का पृथक्करण के पश्चात DNA के टुकड़ों को किसकी सहायता से देखा जा सकता है
उत्तर -इथियम ब्रोमाइड
80.एक आनुवंशिक विकार जिसमें रक्त सामान्य नहीं जमता है
उत्तर -हिमोफिलिया
81.उत्सर्जी तन्त्र के आधार पर मानव प्रजाति है
उत्तर -यूरिक अम्ल एवं यूरिया उत्सर्जित दोनों
82.किस रक्त समूह को सर्वव्यापी दाता कहा जाता है
उत्तर-'O'
83. निम्न में से कौन सा हार्मोन प्रकार एक के मधुमेह में पर्याप्त मात्रा में बनता है
उत्तर -Aएवं B दोनों (इन्सुलिन, गलुकागोंन
84.नवजात शिशु को जन्म के समय कितने समय पश्चात डीपीटी का टीका लगाया जाता है
उत्तर- 6 सप्ताह
85.निम्नलिखित में से कौन सा अंग पाचक रस नहीं बनाता है उत्तर -मूत्राशय
86.कुदरत सिंह को राजस्थान की किस हस्तकला में योगदान के लिए पदम श्री पुरस्कार से अलंकृत किया गया
उत्तर -मीनाकारी
87.राजस्थान के किस लोक देवता के माता पिता का नाम हनसा देवी और लोहट जी था
उत्तर -जांभोजी
88. अंजुमन खादिमुल इस्लाम की स्थापना निम्न में से किस रियासत में हुई थी
उत्तर- अलवर
89.अतार्किन- का -दरवाजा राजस्थान के निम्न में से किस जिले में स्थित है
उत्तर- नागौर
90.रावणहत्था को निम्न में से किससे बनाया जाता है
उत्तर- नारियल
रावणहत्था वाद्ययंत्र पर होने वाले शानदार नृत्य को देखे
चैनल को सब्सक्राइब करे
5699416336923930
91.दीपदान परंपरा का संबंध पवित्र शहर से है
उत्तर -पुष्कर
92.भारत की आजादी के समय राजपूताना की देशी रियासतों की संख्या कितनी थी
उत्तर 19
93.1883 में गोविंद गिरी ने मेवाड़ डूंगरपुर गुजरात और मालवा के बीज और गरासिया जाति के लोगों को संगठित करने के लिए किस सभा की स्थापना की
उत्तर -सम्पसभा
94. वंश भास्कर को किस प्रसिद्ध लेखक द्वारा लिखा गया है
उत्तर -सूर्यमल मिश्रण
95.निम्न में से कौन-सा आर्यसमाजी विचारधारा का संपोषक नहीं था
उत्तर -राजपूताना गजट
96. राजस्थानी लोकगीतों में गाए जाने वाला नेतल का भर्तार किस लोकदेवता के संदर्भ में है
उतर- रामदेव जी
97. विमला व लूना बसंती मंदिर निम्न में से किस स्थान पर बनाए गए हैं
उत्तर- देलवाड़ा
98.कान्हड़देव प्रबंध का लेखक कौन है
उत्तर -पद्मनाभ
99.वीर विनोद के अनुसार हल्दीघाटी युद्ध में मुगल सेना की संख्या कितनी थी
उत्तर- 80000
100. पिछवाई पेंटिंग का संबंध निम्न में से किससे है
उत्तर -नाथद्वारा

Comments