आज़ाद सिंह मामले पर निखिल व्यास का मित्रता भरा संदेश

 आज़ाद सिंह मैटर पर निखिल व्यास का संदेश

  ये political startup है...


प्रिय मित्र आजाद सिंह,
हमें याद है आपके दादाजी शिक्षक थे। उस दौर में थार रेगिस्तान की विषम हालातों में उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में काम किया। बतौर व्यापार में आपके पिताजी, चाचाजी ने मेडिकल व्यवसाय को भी "हितकारी" ही माना। आपका बचपन आपके ननिहाल की उस धरा में बीता, जहां के हर घर से देश के लिए एक बेटा शहीद हुआ है। आपके ननिहाल परिवार में भी देश सेवा के लिए वीर निकले है।
आप बाड़मेर आए तो परिवार के फार्मा बिजनेस को कई सालों तक समझा और संभाला भी। आपकी मेहनत भी मैंने देखी है। आज की सफलता के साथ, मैंने इस सफलता के पीछे की संघर्ष की कहानी को भी करीब से देखा है। थार की सरजमीं से आपने अपने स्टार्टअप बिजनेस को एक मुकम्मल मुकाम दिया है। अपनी कड़ी मेहनत के बल पर।
इन सब के बीच यादगार पल तो वो है कि तुमने देश के जवानों की ऊंचाई पर लिखी जीत की कहानी को कागजों में उतार उन्हें अपना सलाम दिया। उस दिन का वो मंच भी याद है, जब एक युवा का हौंसला बढ़ाने श्री भगवानसिंह रोहलसाहबसर, सचिन पायलट, कर्नल मानवेन्द्रसिंह जसोल, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजय दीक्षित सभी मौजूद थे। सूबे का मीडिया मौजूद था आपका हौंसला बढ़ाने को। फिर से बधाई उस दिन के लिए।
तुमने सफलता से पहले स्टार्टअप के संघर्ष को देखा है। वो बिजनेस का दौर था और वहां के संघर्ष के मायने दूजे।
अब ये तुम्हारा political startup है। कुछ ही महिनों में तुमने अपने व्यवहार, अपनी सोच और राजनीति में आने के मायने, अपनी विधानसभा के लोगों के साथ राज्य के दिग्गज नेताओं को समझाने में कामयाब रहने वाले बेहतर युवा साबित हुए। अब आज के ताजा मामले से आपकी राजनीति पारी की अधिकारिक शुरुआत हो गई है। पुलिस में केस दर्ज हो चुका है। बिजनेस ऑफिस पर पुलिस-प्रशासन की ऐसी कार्रवाई हुई कि एक बारगी लगा कि किसी बड़े अपराधी के ठिकानों पर रेड हुई हो। संभवत तुम्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भी धकेल दिया जाएगा।
ये शुरआत है दोस्त, मगर, यकीन है कि तुम इन सब के बाद पहले से ज्यादा निखर कर सामने आओगे। तुम्हें आना भी होगा। शायद अब सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि सब के बदलाव के लिए। वाकई समय आ गया बदलाव का। तुम्हारा साथ देने का।
युवाओं को राजनीति में आना चाहिए इसे केवल कथन न बनने देना। आना और जिस दिन मुकाम हासिल कर लो उसे दिन अपनी ही कलम से अपने संघर्ष को लिखना। युवाओं की प्रेरणा बनना। ईश्वर सच की रक्षा करें।
असीम शुभकामनाएं
निखिल व्यास

Comments

Popular posts from this blog

पंचवर्षीय योजना महत्वपूर्ण तथ्य

ras नोट्स सभी विषय