भारतीय क्रिकेटर जडेजा का हुआ

 भारतीय क्रिकेटर जडेजा का हुआ निधन, शोक में डूबा पूरा देश



भारतीय क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच में पहला ऐतिहासिक टेस्ट क्रिकेट मैच 14 जून को खेला जा रहा है. जिसकी तैयारी पहले से हो रही है और खिलाड़ी जोरों शोरों में प्रैक्टिस में लगे हुए हैं. भारतीय टीम और अफगानिस्तानी टीम,

ये दोनों ही इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए बिल्कुल तरह से तैयार हैं, लेकिन इसी बीच क्रिकेट जगत से एक दुख भरी खबर सामने आई. क्रिकेट दुनिया के इस पूर्व क्रिकेटर दुनिया को अलविदा कह दिया है. जी हां, क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी मुलुभा जडेजा का हो गया निधन.

12 जून दिन मंगलवाल को भारतीय क्रकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मुलुभा जडेजा ने अंतिम सांस अपने निवास स्थान पर ली. किसी का भी मरना जीना ऊपरवाले के हाथ है. जो आया है उसे जाना है ये अटल सत्य है और इसी सत्य के हिसाब से दुनिया सदियों से चली आ रही है


जडेजा के साथ भी यही हुआ, इस खबर का जानकारी उनके घर के सदस्यों ने दी. अभी-अभी: भारतीय क्रिकेटर जडेजा का हुआ निधन, शोक में डूबा पूरा खेल जगत और सबने दी उन्हें दो मिनट मौन धारण करके उनकी आत्मा को शांति. अफगानिस्तान और भारत के बीच पहला ऐतिहासिक टेस्ट शुरू होने से पहले ही क्रिकेट की दुनिया में ये खबर आग की तरह फैल गई.

मुलुभा जडेजा क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी थे, जिन्होंने मंगलवार को अपने निवास स्थान में सौराष्ट्र के पूर्व रणजी खिलाड़ी ने अंतिम सांस ली. यह जानकारी मुलुभा जडेजा के घरवालों ने सभी को दी और तभी मीडिया को भी पता चला. मुलुभा जडेजा की उम्र लगभग 88 साल थी और वे सौराष्ट्र के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज थे.

उन्होंने बहुत से युवाओं को क्रिके़ट के गुण सिखाए थे और जब उनके मरने की खबर फैली तो बहुत सारे लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए आए. वे पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज निरंतर चल रहा था. सौराष्ट्र की रणजी टीम में मुलुभा जडेजा ने क्रिकेट खेला है और इसके साथ ही वे रेलवे की टीम में भी खेल चुके हैं



मुलुभा जडेजा ने साल 1945 से 1964 तक क्रिकेट की प्रथम श्रेणी में 31 मैच खेले हैं. मुलुभा ने 26.92 की औसत 1373 रन बनाए हैं. अपने पूरे कैरियर में उन्होंने 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. इसमें मुलुभा का हाई स्कोर 110 रन का रह चुका है.

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मुलुभा जडेजा के निधन के बाद सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने बहुत शोक जताया है. सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया मैनेजर हिमांशु शाह ने मीडिया रिलीज में कहा कि गवर्निंग बॉडी के पूर्व क्रिकेटर मुलुभा जडेजा के निधन की खबर सुनने के बाद एससीए में हर कोई और हर नये खिलाड़ी दुखी हैं.

Comments

Popular posts from this blog

पंचवर्षीय योजना महत्वपूर्ण तथ्य

ras नोट्स सभी विषय