*बाड़मेर के जितेन्द्र ने फ्रांस में घुड़सवारी में फहराया भारत का परचम*

भारत पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर से फील गुड करवाने वाली खबर है. भारतीय सेना में कार्यरत यहां के एक जवान ने सात समंदर पार घुड़सवारी में कांस्य पदक जीतकर ना केवल मरुधरा बल्कि पूरे देश का नाम शान से ऊंचा किया है.

भारत पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर से फील गुड करवाने वाली खबर है. भारतीय सेना में कार्यरत यहां के एक जवान ने सात समंदर पार घुड़सवारी में कांस्य पदक जीतकर ना केवल मरुधरा बल्कि पूरे देश का नाम शान से ऊंचा किया है. बाड़मेर के छोटे से गांव के एक खेतिहार परिवार के लाल ने घुड़सवारी में फ्रांस में देश का परचम लहराया है.


बाड़मेर का छोटा सा गांव मगरा आज सुर्खियों में है. भारत पाकिस्तान सरहद से चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस गांव के लाल ने सात समंदर पार अपना जीत का लोहा मनवाया है. फ्रांस में 3 से 5 मई तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में बाड़मेर के मगरा निवासी जितेंद्र सिंह ने कांस्य पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है. जितेंद्र सिंह भारतीय सेना में सिपाही हैं. इससे पहले भी जितेंद्र सिंह प्रदेश व देश स्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल रह चुके हैं. फ्रांस में हुई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 11 देशों के 96 प्रतियोगियों ने भाग लिया था. इसमें भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे जितेंद्र सिंह ने घुड़सवारी में उम्दा प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया है.

Comments

Popular posts from this blog

पंचवर्षीय योजना महत्वपूर्ण तथ्य

ras नोट्स सभी विषय